मैडीकल डिवाइसिस की बिक्री का अधिकार सिर्फ फार्मासिस्टों तक सीमित रखा जाए: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज)। देश में लाखों की संख्या में फार्मासिस्ट बेरोजग़ारी का सामना कर रहे है। परन्तु दूसरी तरफ भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक 12वीं पास विद्यार्थी को एक वर्ष के अनुभव के बाद मैडीकल डिवाइसिस की बिक्री हित सर्टीफिकेट देने को लेकर सभी फार्मासिस्ट दवा विक्रेताओं में भारी रोष पाया जा रहा है। इस सम्बन्धी जि़ला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान रमन कपूर ने कहा कि भारत में बेरोजग़ारी की बहुत बड़ी समस्या है। यहां तक कि पंजाब में भी लाखों की संख्या में फार्मासिस्ट व जी.एन.एम., ए.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग, एम.एस.सी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, पैरामैडीकल नर्सिंग, लैब टैक्नीशिनयन बेरोजग़ारी का सामना कर रहे हैं। परन्तु इसके बावजूद सरकार उन्हें नौकरी देने की बजाए10वीं पास विद्यार्थी को एक वर्ष के अनुभव के बाद मैडीकल उपकरण बेचने के लिए सर्टीफिकेट देकर रजिस्टर्ड करने हित योजना बना रही है। इससे बेरोजग़ारी और बढ़ जाएगी तथा जो मैडीकल छात्र व फार्मासिस्ट नौकरियों के लिए भटक रहे हैं, उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।

Advertisements

प्रधान रमन कपूर ने कहा कि मेडिकल डिवाइसिस बेचने का अधिकार केवल फार्मासिस्टों तथा लाईसैंसशुदा दवा विक्रेतों तक ही सीमित रखा जाए। इसके अतिरिक्त दवा विक्रेताओं का कारोबार जो बड़ी कम्पनियों के कारण बन्द होने के कगार पर आ पहुंचा है, भारत सरकार को चाहिए कि वे फार्मासिस्टों तथा छात्रों का भविष्य सुरक्षित रखने हित उनके लिए नये साधन जुटायें ताकि वे अपनी जीविका चला सकें तथा इस नोटिस को रद्द करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here