उपलब्धि: छात्रा इंद्रदीप ने पी.यू. में पहला और परमजीत ने पाया पांचवां स्थान

inderdeep-got-first-position-MA-pol-science-govt-college-hoshiarpur-PU-chandigarh.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज होशियारपुर के राजनीतिक शास्त्र विभाग के नतीजे बहुत ही शानदार एवं उपलब्धि भरे रहा है। विभाग की छात्रा इंद्रदीप कौर ने 400 में से 326 अंक लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पहला स्थान हासिल रकने का मान हासिल किया है। उसकी इस उपलब्धि ने होशियारपुर का नाम रोशन किया। इसी प्रकार छात्रा परमजीत कौर ने 312 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया।

Advertisements

विभाग मुखी प्रो. नवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बतया कि पिछले कई सालों से लगातार विभाग के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी में अच्छे अंक लेकर अच्छे स्थान प्राप्त कर रहे हैं। एम.ए. समैस्टर दूसरा में 38 विद्यर्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए तथा 11 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

कालेज के प्रिं. डा. परमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए लगातार आ रहे बढिय़ा नतीजों के लिए पूरे विभाग की सराहना की। इस अवसर पर राजनीतिक शास्त्र विभाग के प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. नरिंदर संह, प्रो. अनु बाला, प्रो. धर्मवीर, प्रो. पवन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here