अमृतसर से फिर उड़ेंगे कतर एयरवेज के जहाज

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। कतर एयरवेज ने होली के उत्सव पर पंजाबियों को बड़ी खुशखबरी दी है। एयरवेज अगले महीने से अमृतसर-दोहा के बीच अपनी फ्लाइट को फिर से शुरू करने जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर के चलते एयर बबल के तहत कतर एयरवेज ने अपनी सेवाओं को बंद कर दिया था।
गौरतलब है कि तीसरी लहर के साथ एक बार फिर इंटरनैशनल फ्लाइट ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थी। कतर एयरवेज ने भी 25 दिसंबर, 2021 से अपनी सेवाओं को बंद करने का ऐलान कर दिया था। तकरीबन तीन महीनों के बाद एयरलाइंस फिर से फ्लाइट शुरू कर रहा है। 1 अप्रैल को कतर एयरवेज की फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगी। वहीं 2 अप्रैल को यही फ्लाइट दोहा के लिए फिर से उड़ान भरेगी।
कतर एयरवेज की यह फ्लाइट 3:40 घंटे से लेकर 3:55 घंटे के बीच अमृतसर-दोहा के बीच उड़ान भरेगी। दोहा से यह फ्लाइट रोजाना वहां के समय के अनुसार रात 10 बजे उड़ान भरेगी और अमृतसर में मध्यरात्रि 2:10 बजे लैंड कर जाएगी। उसके बाद यह फ्लाइट रात अलसुबह 3:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और सुबह दोहा के समयनुसार 4:45 बजे लैंड कर जाएगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here