जिला शिक्षण संस्थान मेें ब्लॉक व जिला मैंनटर्स की वर्कशॉप का आयोजन

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट – अरविन्द शर्मा : स्टेट कौंसिल आफ एजूकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी) डायरैक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षण संस्थान अज्जोवाल होशियारपुर में ब्लॉक मैंनटर्स व जिला मैंनटर्स की वर्कशॉप का आयोजन किया गया । प्रिंसिपल मैडम सुखविंदर कौर की अध्यक्षता में करवाई गई इस वर्कशॉप में सीनियर लैक. अश्विनी दत्ता ने बताया कि नई अध्यापक ट्रेनिंग पालिसी के अधीन अलग-अलग विषय , साइंस, गणित व अंग्रेजी विषय के सेमिनार पूरे पंजाब में लगाए जा रहे है। अध्यापकों को नित्य नई खोज व तकनीक से अवगत करवाया जा रहा है। मास्टर रिसोर्स पर्सन जो चंडीगढ़ से ट्रेनिंग लेकर आए है, अध्यापकों को नई तकनीकों से अवगत करवाएंगे।

Advertisements

उन्होंने सेमिनार में अध्यापकों की सक्रिय भागेदारी को यकीनी बनाने के लिए कहा। सीनियर लेक्चरर शैलेंद्र ठाकुर ने टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने के लिए मैंनटर्स को प्रोत्साहित किया। उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल मैडम सुखविंदर कौर की अगुवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां का अनुशासन, सफाई व अन्य माहौल यह दर्शाता है के प्रिंसिपल व उनकी पूरी टीम तनदेही से फर्ज निभा रही है। लेक्चरर सतनाम सिंह ने अध्यापकों को नई तकनीकों के माध्यम से पढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर सीनियर लेक्चरर दर्शन सिंह, अश्विनी कुमार दत्ता इंचार्ज पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब, सीनियर लेक्चरर शैलेंद्र ठाकुर, हरजिंदर सिंह, अर्चना अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here