दूसरे दिन भी जारी रही लावारिस पशुओं को पकडऩे की मुहिम, 5 सांड, 6 गायों को पकड़ा

nai-soch-stray-animals-cattel-pond-campaign (2)

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक संस्था नई सोच की तरफ से शहर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लावारिस गायों एवं गौधन को गौशाला एवं कैटल पाउंड पहुंचाने की मुहिम आज दूसरे दिन भी जारी रही। आज दूसरे दिन राजपूत सभा के युवा सदस्यों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर नई सोच का इस नेक कार्य में साथ दिया। इस दौरान सिविल अस्पताल के समीप चलाई मुहिम में सभी ने एकजुट होकर 5 सांड तथा 6 गायों को पकड़ा।

Advertisements

इस अवसर पर राजपूत सभा के युवा नेता लक्की ठाकुर व रणजीत सिंह राणा ने कहा कि जो संस्थाएं एवं शहर निवासी लावारिस पशुओं की समस्या को समस्या समझते हैं वो इस मुहिम में हमारा साथ दें ताकि शहर में विकराल रुप धारण करती इस समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि घर बैठकर इस मुहिम का विरोध एवं टीणाटिप्पणी करने वाले इस मुहिम को किसी तरह से प्रभावित नहीं कर सकते। ये मुहिम इसी प्रकार जारी रहेगी, जब तक समस्या संपन्न हो जाएगी।

nai-soch-stray-animals-cattel-pond-campaign (2)

इस अवसर पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने राजपूत सभा के समस्त सदस्यों का धन्यवाद करते हुए मुहिम के लिए युवाओं के जोश के लिए उनकी सराहना की। अश्विनी गैंद ने शहर के समस्त वार्ड पार्षदों से अपील की कि वे लावारिस पशुओं को गौशाला एवं कैटल पाउंड पहुंचाने के लिए अपने-अपने वार्ड में मुहिम को चलाएं और वे इसमें उनका पूरा सहयोग करेंगे ताकि हर वार्ड व सडक़ से लावारिस पशुओं की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।

इस मौके पर मनदीप सिंह पंदेर, अश्विनी ठाकुर जंगली, कुलविंदर बब्बू, मोंटी ठाकुर, मनजिंदर सिंह मनु, बिक्की, बिट्टू भाई, राजेश शर्मा, सर्बजीत साबी, अशोक शर्मा, नीरज गैंद, मुकेश सूरी, रिशू आदिया, डी.ए.वी. कालेज स्टूडेंट यूनियन प्रधान शिवम, सोनू टंडन, अजय कुमार, वरिंदर कुमार, विजय राणा, तरसेम सिंह, अजय राणा, ब्रह्मदेव सिंह, लक्की ठाकुर, कुलविंदर बब्बू, परमप्रीत राणा, राबिन सिंह, लव सिंह, गौरव, अभी ठाकुर, मान थापर, अभी, मोहित, जैला व सन्नी आदि ने गौधन एवं गायों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाने में अहम योगदान डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here