प्रभु के उपदेशों का पालन करके ही जीवन को बना सकते हैं सुखमय-पंडित आयुष कृष्ण 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शक्ति आश्रम देवा जी कलोनी मुकेरियां की और से दशहरा ग्राउंड में सुश्री देवा जी महाराज की अध्यक्षता में  करवाई जा रही पांच दिवसीय दिव्य श्री भक्तमाल कथा के आज दूसरे दिन प्रवचन करते हुए कथा व्यास पंडित आयुष कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी की ओर से बताए गए उपदेशों का पालन करके ही हम सभी अपने जीवन को सुखमय बना कर तनाव से दूर रह सकते हैं। सभी अपने जीवन में धर्म मार्ग पर चलते हुए ऐसे कार्य करें जिससे समाज के अंदर सुखमय वातावरण पैदा हो। कभी किसी का बुरा ना करें। सब कुछ भगवान पर छोड़ कर मेहनत व इमानदारी से जीवन यापन करें।पंडित आयुष जी ने अपने मुखारविद से संगीतमय भजन प्रस्तुत करते हुए वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।पंडित जी आगे  ने कहा कि जीवन का हर बीतने वाला पल अनमोल है जो कभी वापस आने वाला नहीं।

Advertisements

बुधवार रात्रि 8 बजे 11 बजे तक वृन्दावन की दिव्य रास लीला में  कालिया नाग के वध का मंचन किया गया | इस लिए प्रयास किया जाना चाहिए कि हर क्षण को समर्पण की भावना से ऐसे व्यतीत किया जाए जिससे समाज में अच्छा वातावरण पैदा हो सके |इस समय सुश्री देवा जी महाराज,लाडो दीदी ,तोषी दीदी ,राजेंद्र मनोचा ,अजय गोरा ,पवन शर्मा ,अजय भरद्वाज ,प्रितपाल काली ,सुरेश कुमार भान वर्मा ,नंदलाल,जनक‌ राज, सौरव, गोपाल व अन्य उपस्थित थे | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here