निर्धन बच्चों की किताबों और वर्दियों के लिए समाजसेवी कृष्ण देव खोसला ने दी धनराशि

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी स्मार्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल कमाही देवी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रिंसिपल राजेश सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं दानवीर, समाजसेवी कृष्ण देव खोसला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

Advertisements

सरस्वती वन्दना और स्वागत गान के उपरांत प्रिंसिपल राजेश सिंह ने विगत सत्र की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, और विद्यार्थियों की खेलों में उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दानवीर कृष्ण देव खोसला ने अपने संबोधन में कहा बच्चों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त ऐसी संस्कार प्रद शिक्षा देना समय की आवश्यकता है, जिससे ये बच्चे बड़े होकर सच्चरित्र, और सुयोग्य नागरिक बनकर अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा बच्चों को मातृदेवो भव,पितृदेवो भव, अतिथि देवो भव, आचार्य देवो भव तथा राष्ट्र देवो भव की भावना से ओत-प्रोत शिक्षा की जरूरत है। इस अवसर पर खोसला ने स्कूल के निर्धन बच्चों के लिए एक लाख दस हजार रुपए भेंट किए इस राशि से बच्चों को पुस्तकें और वर्दियां दी जाएंगी इस अवसर पर खोसला ने कहा इस क्षेत्र में कोई भी बच्चा निर्धनता के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि ऐसा कोई भी बच्चा हो उनसे संपर्क कर सकता है। इस अवसर स्टाफ सदस्यों ने कृष्ण देव खोसला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लेक्चरर सूर्य प्रकाश, अरविंद गौतम, जगजीत सिंह,सोहन सिंह भरत लाल,नरेश कुमार,पूनम लता,सुमन बाला, अंजना, एकता,निशि, सरिता तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here