इंसाफ न मिला तो एस.एस.पी. दफ्तर के आगे आमरण अनशन करूंगी: आलीशा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली के पास नैनोवाल जट्टां से आलीशा पत्नी रंगी राम ने आप बीती बताते हुए कहा कि 19 अप्रैल को उसका गांव में झगड़़ा हुआ था। झगड़े में कुछ लोगों ने उसके कपड़े फाड़ कर उन्हें बे-इज्ज़त किया और छेड़छाड़ की। 21 अप्रैल को ऑनलाइन एम.एल.आर. लेने के बाद एस.एस.पी. होशियारपुर को इस सम्बन्ध में दरखास्त दी गई, जिन्होंने डी.एस.पी. (आर) को जांच करने को भेजा। 29 अप्रैल तक किसी ने भी उन्हें नहीं बुलाया उल्टा दोषी उसका मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Advertisements

इस अवसर आलीशा ने कहा कि अगर उन्हें इन्साफ न मिला तो वो एस.एस.पी. दफ्तर के आगे आमरण अनशन करेंगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर कर्मवीर बाली ने कहा कि इस सम्बन्ध में कैबिनेट मन्त्री ब्रह्म शंकर जिम्पा से मिलकर इन्साफ की गुहार लगाई जाएगी और हर कीमत पर इसको इंसाफ दिलाया जाएगा और इन्साफ में देरी की जांच करवाई जाएगी। इस अवसर पर पीडि़त आलीशा, कान्त, चेयरमैन नवल किशोर कालिया, महांमन्त्री नरिन्द्र कुमार हाजिऱ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here