मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता देने के ऐलान का कुलतार सिंह संधवां द्वारा स्वागत

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सीधी बिजाई की तकनीक से धान की फ़सल लगाने वाले किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ वित्तीय सहायता देने के ऐलान का पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने स्वागत किया है।

Advertisements

यहाँ से जारी एक बयान में संधवां ने कहा कि भूजल के दिन-ब-दिन गिरते स्तर को रोकने के लिए जहाँ राज्य सरकार फ़सलीय विभिन्नता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयत्नशील है, वहीं धान की सीधी बिजाई से पानी की बचत करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 1500 रुपए सहायता राशि का ऐलान कृषि और भूजल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने अपील की कि राज्य के किसानों को इस सीजन के दौरान पारंपरिक ढंग से धान की फ़सल लगाने की बजाय अधिक से अधिक क्षेत्रफल सीधी बिजाई के अधीन लाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here