हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान सहन कर चुके बारीं मंदिर गांव के रोशन लाल पुत्र मुंशी राम का हाल जानने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं जताई। धूमल ने मौके का जायजा लेकर तहसीलदार बमसन डॉक्टर आशीष शर्मा को घटना स्थल पर बुलाकर अबतक दी गई राहत बारे जानकारी ली। धूमल ने तहसीलदार को नुकसान का सही आंकलन कर अधिकतम राहत राशि पीड़ित रोशन लाल को तुरंत जारी करने बारे कहा।
उन्होंने बताया कि टौणी देवी में दमकल गाड़ी को स्थाई रूप से रखने के लिए प्रशासन को लिख दिया गया है ताकि बमसन तहसील के तहत आने वाले इलाकों को आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड का लाभ मिल सके। इस मौके पर ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर, सिसवा पटवार सर्कल के पटवारी रवि कुमार, सुजानपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान तथा अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।