ढोलवाहा से दयोटसिद्ध पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश शर्मा। सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के पावन दरबार गांव जनौड़ी से शाहतलाई के लिए 44वीं पैदल यात्रा बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से रवाना हुई। इस यात्रा में गांव जनौड़ी के साथ-साथ ढोलबाहा, रामटटवाली, कूकानेट, डंडोह, अतवारापुर, मैहंगरवाल, कपाहट तथा मुस्तापुर से श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ढोलबाहा से मिट्ठू ने बताया कि यह यात्रा जो प्रतिवर्ष सिद्धेश्वर श्री बाबा श्रवण नाथ जी के दरबार गांव जनौड़ी  से दयोटसिद्ध शाहतलाई के लिए जाती थी, कोरोना की महामारी के कारण 2 वर्ष तक अवरुद्ध रही, बाबा जी की अपार कृपा से इस वर्ष जा रही है।

Advertisements

इस यात्रा में गांव जनौड़ी के भक्तों के अलावा डंडोह, ढोलबाहा, कुकानेट, कपाहट के भक्तों द्वारा लंगर की अटूट सेवा की जा रही है। यात्रा जो वीरवार को मंदिर से चली थी, रविवार को वापस गांव जनौड़ी पहुंचेगी। इस मौके अन्य के अलावा मिट्ठू ढोलवाहा, जीवन कुकानेट, सुजल डढवाल, सेंटी, लाडी, पंकज, नीतू, हैप्पी, प्रवीण, लाडी, सनी, कालू, सुरेंद्र,बावी,राजू, मोनू, उमेश शर्मा पटियाड़ी, जसवीर सिंह भुट्टा, भुपिन्द्र सिंह भिंडी, यशपाल सिंह पिंकी फौजी, वलराम, राजू, संजीव ठाकुर, व्रजेश,दविन्द्र सिंह काकू,छज्जू,नीशू,विट्टू,वौवी,वालक,सुमेर सिंह,सन्नी,गोविन्द,लवली,धर्म पाल,हरिकृष्ण सिंह,कूकानेटीया,अंश,मनी ठाकुर,राठी तथा अन्य भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here