रोटरी क्लब मिडटाऊन ने लगाया दूसरा सर्वाइकल कैंसर कैंप 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब की तरफ से सर्वाइकल कैंसर के खात्में को लेकर चलाई जा रही वैक्सीनेशन ड्राईव के अंतर्गत, रोटरी क्लब होशियारपुर मिडटाऊन ने बी.आर. चौधरी अस्पताल होशियारपुर में प्रधान प्रवीण पलियाल की अघ्यक्षता में दूसरा वैक्सीनेशन कैंप लगाया। अस्पताल के डा.कंवल चौधरी, एम.डी. (गाईना) की देख रेख में 9-14 वर्ष की 15 बच्चियों को वैक्सीनेट किया गया। डा. कंवल चौधरी ने उपस्थित लोगों व अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन करते हुए बताया कि यह कैंसर औरतों में उम्र बढ़ने तथा बच्चेदानी में संक्रमण होने के कारण होता है। वैक्सीनेशन द्वारा इस कैंसर से शत प्रतिशत बचा जा सकता है।

Advertisements

इस सर्वाइकल कैंसर कैंप के चेयरमैन रोटेरियन प्रवीण पब्बी ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपनी बच्चियों को लम्बी उमर के लिए यह वैक्सीन आवश्य लगवा कर उनको एक स्वच्छ जिन्दगी का उपहार दें। इस वैक्सीनेशन कैंप में रोटेरियन सचिव वरिन्द्र चोपड़ा, मनोज ओहरी, सतीश गुप्ता, जगमीत सेठी, सुरेश अरोड़ा, जोगिन्द्र सिंह, अशोक शर्मा, जतिन्द्र कुमार, विक्रम शर्मा, रोहित चोपड़ा, गोपाल वासूदेवा, डी.पी. कथूरीया, राजेश गुप्ता, अमरजीत , अवतार सिंह,  संजीव शर्मा, एल.एन. वर्मा व विक्रांत गुप्ता शामिल हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here