सामाजिक सुरक्षा मंत्री ने तरस के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मंगलवार को तरस आधार पर नौकरी हासिल करने वाले 02 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए। आज सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में हुए समागम के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने नियुक्त हुए उम्मीदवारों को कामयाबी और सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियाँ पीड़ित परिवारों की मुश्किलों को घटाने और शान और सम्मान से ज़िंदगी जीने में मददगार साबित होंगी। मंत्री ने बताया कि तरस के आधार पर भरे जाने वाले खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए वह पहले ही विभाग को कह चुके हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि शरनदीप कौर और नूरप्रीत सिंह ने आज नियुक्ति पत्र प्राप्त किये हैं, जबकि अन्य पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरे ज़ोरों पर चल रही है। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में 26,754 पद भरने के लिए एक व्यापक भर्ती मुहिम शुरु कर दी है। इस मौके पर अन्यों के अलावा सामाजिक सुरक्षा विभाग के डायरैक्टर अरविन्दपाल सिंह संधू, महिला एवं बाल विकास विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर गुरजिन्दर सिंह मौड़ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here