29 मई को होगी शहीद उधम सिंह पार्क में आज़ाद किसान कमेटी दोआबा की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज़ाद किसान कमेटी दोआबा होशियारपुर के प्रधान हरबंस सिंह संघा ने आज़ाद किसान कमेटी के समूह मैंबर तथा पदधिकारियों को दिनांक 29-05-2022, दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे शहीद उधम सिंह पार्क हाशियारपुर (नज़दीक गुरूद्वारा कलगीधर साहिब) में एकत्रित होकर मीटिंग करने की अपील की। इस बैठक के मुख्य ऐजंडे में कंडी नहर के किये जा रहे नवीनीकरन दौरान नहर को नीचे से कच्चा रखने की मांग को लेकर तथा कई और ज्वलंत मामलों को जैसे कि एम.एस.पी का मुद्दा, किसानी संघर्ष में शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवज़ा दिलाना तथ अन्य मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यहां यह बात बहुत विचारनीय है कि सरकारें किसानों की मांगों को मान कर भी अपने चहेतों तथा सियासी लोगों को फायदा देती हैं जैसे कंडी नहर का पानी भी इन सियासी तथा चेहेतो को ही देना है।

Advertisements

आम किसानों से तो ज़मीने कम रेटों पर छीनी जा रही हैं। प्रधान हरबंस सिंह संघा ने बताया कि पक्की नहर निकालने से सेम बिल्कुल खत्म हो जायेगी जिससे फसलों के लिए पानी तो दूर, पीने के लिए भी पानी नही मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए लखीमपुर खीरी कांड भी एक नासूर बनता जा रहा है मगर किसानों को इसका इन्साफ मिलने की आशा नही क्योंकि केन्द्रीय गृह मन्त्री मिश्रा के बेटे द्वारा पेशी के वक्त सारे रास्ते में मूछों को ताव देने से पता लगता है कि किसानों को इन्साफ नही मिलेगा। इसके इलावा अन्य कई मसलों पर भी आम किसान भाईयों की राये भी ली जायेगी इसलिए ज्यादा से ज्यादा साथियों को लेकर उपस्थित होना जी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here