बागपुर स्कूल में मदर वर्कशॉप का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर में एक दिवसीय मदर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री संजीव गौतम, स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर सतीश शर्मा तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर सिमरजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंची 25 से 30 मदर्स को इस वर्कशॉप संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह का जोश इस स्कूल में बच्चों की माताओं ने दिखाया है उससे साफ है कि वर्कशॉप अपने मंतव्य को प्राप्त करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावक बच्चों से संबंधित शिक्षण क्रियाओं में दिलचस्पी दिखाएंगे तो निश्चित रूप से प्राइमरी शिक्षा का स्तर ऊपर उठेगा और यही हम सब का एकमात्र लक्ष्य है। अगर समाज पढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जब नींव मजबूत होगी तो उस पर मजबूत इमारत भी खड़ी होगी।

Advertisements

उन्होंने इस दौरान बच्चों की माताओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान बात करने पर बच्चों की माताओं ने कहा कि इस वर्कशॉप में भाग लेकर उन्हें बच्चों की पढ़ाई संबंधी जो जानकारी मिली है उसका लाभ उनके बच्चों को अवश्य होगा। क्योंकि उन्हें स्कूल के बाद घर में भी पढ़ाई के अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा। इस मौके पर सीएचटी जसविंदर कौर, स्कूल स्टाफ में से हरमीत कौर, चंद्रप्रकाश सिंह सैनी,विनोद बाला, नेहा शर्मा के साथ ग्राम पंचायत के सदस्य व गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here