जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के 13 बच्चों ने 78 विषय ग्रेड में से 55 ए स्टार व ए ग्रेड किए प्राप्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर के कैम्ब्रिज बोर्ड के तहत ग्रेड 10वीं के लिए (आईजीसीएसई) परीक्षा परिणाम शानदार रहा। गौरतलब है कि मार्च 2022 के परीक्षा में 13 छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की। इस परीक्षा के कुल 78 ग्रेड में से छात्रों ने 55 ए स्टार व ए ग्रेड प्राप्त किए। आठ विद्यार्थियों ने सबी विषय में ए स्टार ग्रेड हासिल करके परीक्षाओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के कोरडिनेटर अमित शर्मा ने बताया कि स्कूल के सभी 13 छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा तथा अभिभावकों के कोविड-19 के दौरान विकट परिस्थितियों में सहयोग की सराहना की।

Advertisements

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल शरत कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में विगत पांच सत्रों से कैम्ब्रिज बोर्ड का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके बेहतरीन नतीजे मिल रहे हैं तथा इस अंतराष्ट्रीय बोर्ड के पाठ्यक्रम से छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं अभिभावकों से बातचीत हुए उन्होंने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं में कैब्रिज बोर्ड और सीबीएससी की कक्षाएं 30 मई को आरंभ हो जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में साईंस, कॉमर्स व आर्टस तीनों संकायों में विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। वासल एजुकेशन ग्रुप के सी.ई.ओ. राघव वासल ने इस सफलता का श्रेय अध्यापकों व अभिभावकों को दिया तथा भविष्य में भी शिक्षण व्यवस्था को उत्तम स्तर पर लाने को विश्वास दिलाया। वासल एजुकेशन ग्रुप के प्रधान के.के. वासल और चेयरमैन संजीव वासल रिजल्ट के लिए पूरी स्कूल टीम को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here