सेहत तथा परिवार भलाई विभाग होशियारपुर की ओर से ब्लाक बजवाड़ा वर्ल्ड नो तम्बाकू दिवस मनाया

होशियारपुरः (द स्टैलर न्यूज़)। सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार के आदेश अनुसार डॉ. पवन कुमार सिवल सर्जन होशियारपुर के दिशा निर्देशानुसार तथा डॉ. जगदीप नोडल अफसर तम्बाकू कंट्रोल की योग अगवाई में प्रीती सरपंच बजवाड़ा, संजीव ठाकुर एच.आई., विशाल पुरी एच.आई., प्रीती ए.एन.एम., रविन्दर एम.पी.एच.डब्लयू, संदीप कुमारी काऊंसलर जि़ला नशा मुक्ति मुड़ वसेबा केन्द्र होशियारपुर की उपस्थिति में वर्ल्ड नो तम्बाकू दिवस मनाया गया जिसमें गांव वासियों तथा आम जनका को तम्बाकू के बुरे प्रभावों तथा अन्य नशों के बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. जगदीप नोडल अफसर ने कहा कि तम्बाकू जानलेवा है, इससे परहेज़ करो। इस सम्बन्धी भारत सरकार की ओर से तम्बाकू नशाखोरी तथा कोटपा एक्ट भी बनाया गया, तम्बाकू कंट्रोल के लिए जि़ला स्तर पर जि़ला तम्बाकू कंट्रोल सैल भी स्थापित किये गये हैं।

Advertisements

इस अवसर पर संदीप कुमारी ने कहा कि तम्बाकू कई और नशों प्रवेश द्वारा है तथा इसको एडक्टिव स्वाटास भी कहा जाता है तथा यह जानलेवा है। इससे मानवी शरीर को 64 तरह के कैंसर हो सकते है तथा तम्बाकू में 7000 कैमीकल पाये जाते हैं जो हमारे शरीर को नुक्सान पहुंचाते हैं, इसलिए तम्बाकू तथा अन्यों नशो से दूर रहो तथा इसका ईलाज सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब की ओर से मुफ्त किया जाता है तथा इसके पैंफ्लेटस भी दिये गये। उन्होंने कहा कि अगर नशों के ईलाज के बारे में कोई जानकारी हासिल करना चाहते हो तो जि़ला हैल्पलाईन 01882-244636पर किसी भी वर्किंग दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है। जि़ला नशा मुक्ति मुड़ वसेबा केन्द्र  होशियारपुर तथा समूह सेहत विभाग आप के लिए हर संभव सेहत सेवाओं के लिए तैयार है। बचाव में ही बचाव है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here