यूथ फैस्टिवल: तीसरे दिन रही गिद्दे की धूम, सरकारी कालेज रहा विजेता

third-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017-sept.JPG

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- अरविन्द शर्मा/लक्की। सरकारी कालेज होशियारपुर में पंजाब विश्वविद्यालय जोन-बी के क्षेत्रीय युवक और विरासती मेले में तीसरे दिन गिद्दे की धूम रही।

Advertisements

third-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017-sept.JPG

इसमें प्रथम स्थान पर सरकारी कालेज होशियारपुर, द्वितीय स्थान पर दशमेश गल्र्ज कालेज चक्क अल्लाबख्श और तृतीय स्थान जे.सी.डी.ए.वी. कालेज दसूहा ने प्राप्त किया।

मुख्यातिथि डा. परविंदर सिंह कंट्रोलर ऑफ इगजाम पंजाब विश्वविद्यालय, डिन कालेज डिवैलपमैंट कौंसल थे।

इनके साथ चंद्र गैंद आई.ए.एस. सचिव पंजाब टैक्नीकल एजूकेशन, डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल व सुमित्र सिंह तथा अवतार सिंह हाजिर थे। सबसे पहले पंजाब विश्वविद्यालय का एन्थम गाया गया।

third-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017-sept.JPG

इस मौके पर परविंदर सिंह ने अपने भाषण में कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि मानव का मनोरंजन होता रहे क्योंकि मेले अपनी विरासत, सभ्याचार और सदाचार को संभाल कर रखते है। डा. राज कुमार ने कालेज की प्रशंसा करते हुए युवक मेले की भी प्रशंसा की।

आए हुए मेहमानों ने कालेज में पौधे भी लगाए। मेहमानों द्वारा गिद्दे की विजय टीमों को ईनाम दिए गए।

प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह ने मेहमानों को यादगारी चिन्ह भेंट किए और कालेज में आने पर स्वागत किया।

third-day-youth-festival-govt-college-hoshiarpur-2017-sept.JPG

तीसरे दिन गिद्दे, भंगड़े, ड्रामा, हिस्टरीओनिक्स, क्विज, ऑन दा स्पोट पेटिंग, फोटोग्राफी, कोलाज मेकिंग, क्ले मोडलिंग, कारटूनिंग, स्टिल लाईफ, पोस्टर मेकिंग, इंस्टालेशन आदि के मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर विभिन्न कालेजों के प्रिंसीपल और रिटायरमैंट स्टाफ उपस्थित था।

डा. गुरदीप शर्मा, डा. रविंदर चड्डा, डा. कंवरजीत कौर, डा. जसपाल सिंह, डा. सतविंदर सिंह भी मौजूद थे। मंच संचालन की भूमिका प्रो. अविनाश कौर, प्रो. नवदीप कौर ने निभाई।

डा. जसपाल सिंह और वाइस प्रिंसीपल प्रो. सतनाम सिंह जब्बल ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here