धीर कौशल जठेरों का वार्षिक मेला आयोजित, बिरादरी ने सुदर्शन धीर का किया सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धीर कौशल जठेरों का वार्षिक मेला करवाया गया। इस मौके पर हवन तथा जठेरो की आरती की गई। इस अवसर पर लंगर का विशेष प्रबंध किया गया था। इस मौके पर प्रबंधकों ने बताया कि पिछले पांच माह से भवन बनाने का कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें धीर परिवारों का काफी सहयोग मिल रहा है। इस कार्य को करवाने में प्रधान व पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर का बहुमूल्य योगदान रहा है तथा इसके लिए प्रबंधकों ने उन्हें विशेष तौर से सम्मानित किया। इस दौरान सुदर्शन धीर ने बताया कि यह कार्य दिल्ली, पंजाब, अंबाला, हिमाचल प्रदेश आदि में रहने वाले धीर परिवारों के सहयोग से करवाया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरा कमरा भी तैयार हो जाएगा, जिससे यहां आने वाले परिवारों को रहने एवं बैठने तथा धार्मिक अनुष्ठान करने में काफी सहूलत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बिरादरी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे इसी प्रकार निष्ठा एवं सभी के सहयोग से निभाते रहेंगे। इस मौके पर विजय धीर, सरपरस्त पप्पू धीर, शिव धीर, सचिव कस्तुरी धीर, विकास धीर, आकाश धीर, अमित धीर, पंपल धीर, शाम धीर, संदीप धीर, रानी धीर, रामपाल धीर, प्रज्ञदत्त धीर के अलावा बड़ी संख्या में धीर परिवार मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here