धूमधाम और बैंडबाजों संग निकली भगवान राम की बारात

bhagwan-ram-vivah-barat-shobha-yatra-held-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री राम लीला कमेटी के तत्वावधान में आज भगवान श्री राम जी की बरात पर शोभायात्रा डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर के महंत बाबा रमिंदर दास जी व अन्य संतों के नेतृत्व में निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुलाबी पगडिय़ा एवं महिलाएं गुलाबी दुपाट्टे ओड़ शामिल हुए। शोभायात्रा यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए विवाह स्थल शक्ति मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, संगठनों की भजन मंडलिया भगवान श्री राम चंद्र जी की स्तुति में भजन करती हुई शामिल हुई। शहर की विभिन्न बैड पार्टियों के अलावा दिल्ली से आई हुई नासक बैड पार्टी मुख्य आकर्षक बनी। इस मौके शोभायात्रा में श्री गणेश जी, भगवान शंकर जी, श्री कृष्ण जी, श्री हनुमान जी आदि की सुंदर मनमोहक झांकियां सजाई गई।

Advertisements

bhagwan-ram-vivah-barat-shobha-yatra-held-hoshiarpur-punjab.jpg

श्री राम जी के विवाह पर शोभायात्रा निकाली, राममयी हुआ होशियारपुर नगर

इस मौके पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष डा. रमन घई, विधायक पवन आदिया, नारायण सरदाना, आर.पी. धीर, रजनीश टंडन, खरैती लाल कतना, पार्षद निपुण शर्मा, पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल, सुभाष शर्मा, पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, संदीप सैनी, श्याम नरुला, अश्विनी छोटा, मोहन लाल पहलवान, भारत भूषण वर्मा, रविंदर अग्रवाल, डा. दिलबाग राय, रमन कपूर, ध्यान चंद ध्याना, अनिल कोहली, यशपाल शर्मा, अशोक सूद हैप्पी, योगेश कुमरा, परमजीत पम्मा, पार्षद प्रदीप बिट्टू, पार्षद कमलजीत कटारिया, एडवोकेट धरमिंदर दादरा, सुदर्शन धीर सहित बड़ी संख्या में धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक सगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भगवान राम की बारात में भाग लिया।

bhagwan-ram-vivah-barat-shobha-yatra-held-hoshiarpur-punjab.jpg

इस अवसर पर प्रधान शिव कुमार सूद (मेयर), चेयरमैन गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, बिन्दुसार शुकला, शाम सुंदर मोदगिल, सेठ नवदीप अग्रवाल, संजीव अरोड़ा, दविंदर नाथ बिंदा, रकेश सूरी, रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, कमल वर्मा, कृष्ण गोपाल आनंद, राम कुमार, केवल हांडा, दीपक वालिया, हरीश आनंद, अशीष वर्मा, कपिल हांडा, नरोत्तम शर्मा, रघुवीर बंटी, दीपक शारदा, अश्विनी जैन, अनिल जैन, मनोहर लाल जैरथ, विजय अग्रवाल, उमेश जैन, पंडित ओंकार नाथ शर्मा, संजीव शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here