बजरंग दल पंजाब ने रक्तदान कर मनाया शौर्या दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बजरंग दल पंजाब द्वारा एक महासभा बजरंग दल पंजाब के हैड कार्यालय अड्डा चग्गरां परमजीत सिंह फौजी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अशोक कुमार, जगजीत सिंह पट्टी, बाबा जीती शाह जी पट्टी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बजरंग दल पंजाब द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण में शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि दी व शौर्या दिवस मनाया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि श्रीराम जी के जन्म अस्थान पर जो मंदिर था उसको बाबर ने जबरदस्ती गिराकर उस स्थान पर बाबरी मस्जिद का निर्माण किया था जिसको कई वर्षों बाद हिन्दु वीरों ने गिरा दिया और उस स्थान पर श्रीराम मंदिर बनवाने का प्रयास शुरु किया।

Advertisements

इस संघर्ष में जो भी साथी शहीद हुए उनको याद करके विजय दिवस के रुप में हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाया जाता है। इस मौके कुछ शरारती मुस्लमान काले दिवस के रुप में मनाते है। सुबह 7 बजे से पहले सुखमणि साहिब के पाठ किए गए इसके उपरांत खूनदान कैंप लगाया गया। जिसमें 30 यूनिट खूनदान किया गया। इसके बाद सुंदर कांड पाठ भी किया गया तथा लंगर का भी आयोजन किया गया।

इसके उपरांत अड्डा चग्गरा से शहर के विभिन्न हिस्सों तक होती हुई एक रैली निकाली गई। जिसकी समाप्ति वापिस चग्गरा अड्डा आकर की गई। इस अवसर पर महावीर क्रांति दल, अंबेडकर सैना के साथ-साथ पलविंदर, जतिंदर भोलू, कृपाल, अमन सरपंच, बलदेव सिंह रंधावा, शर्मा जी पट्टी, ओंकार, सर्बजीत साबी, गुरमेल दिवाना, सोनू, जूसफ पनौड़ा, वरिंदर कुमार, सतिंदर पाल, सहज खनौड़ा, संदीप कंधाली, सिमर थियाड़ा, बब्बी टांडा, अभिषेक सैनी, राहुल, सोपी, जसविंदर सिंह रिहाणा, सुरिंदर सिंह बूथगढ़, गुरप्रीत सिंह बूथगढ़ व अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here