पानी की पाईप लाईन लीक होने से रोज़ाना हज़ारो लीटर पानी हो रहा बर्बाद: बाली

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ तो माननीय डिप्टी कमिशनर साहिब  वर्षा का पानी विभागों को रिचार्ज करने के निर्देश दे रहे हैं ताकि नीचे जा रहे भू-जल को बचाया जा सके, दूसरी तरफ टांडा रोड पर कई दिनों से पानी की पाईप लाईन लीक होने से रोज़ाना हज़ारो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और 10 फुट से ज्यादा खड्डा बन चुका है, जिससे सड़क के किनारे पर होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन संबंधित विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है। यह विचार आज जि़ला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी. के प्रधान कर्मवीर बाली ने व्यक्त किये।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि माननीय डिप्टी कमिशनर द्वारा दी जा रही हिदायतों को मात्र मीटिंग तक ही सुना जाता है लेकिन ज़मीनी स्तर पर कार्य नही हो रहा। एक तरफ तो सरकार ’पानी बचाओ’ की हिदायतें दे रही है दूसरी तरफ इतना पानी बर्बाद हो रहा है जिसकी किसी को प्रवाह नही है। अगर 24 घण्टे में पानी की लीकेज बन्द न की गई और पड़ा हुआ गड्डा बन्द न हुआ तो संबंधित विभाग के जि़म्मेदार आफिसरों के सस्पैंड होने तक वहां धरना जारी रखा जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here