भारत विकास परिषद शाखा हाजीपुर ने मनाया 60वां राष्ट्रीय स्थापना दिवस

हाजीपुर (द स्टैलर न्यूज़): भारत विकास परिषद शाखा हाजीपुर की ओर से परिषद का 60वां राष्ट्रीय स्थापना दिवस कमांडर सदन में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रधान विजय शर्मा द्वारा वंदे मातरम एवं भारत माता के भव्य चित्र के समक्ष दीप ज्योति प्रज्वलित की गई । महामंत्री मंगतराम विशाल ने मंच का संचालन किया ।आयोजन में मुख्य अतिथि कमांडर संसार चंद शर्मा संयोजक गोल्डन सदस्य थे । इस अवसर पर भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने 60 वर्ष के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला और संस्थापक डॉ सूर्य प्रकाश द्वारा रचित ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूपरेखा कमांडर संसार चंद शर्मा ने प्रस्तुत की।

Advertisements

पूर्व प्रिंसिपल चौधरी बंसीलाल ने कहा कि हाजीपुर शाखा की आयु भी लगभग 20 वर्ष हो चुकी है ।भारत विकास परिषद हाजीपुर ने अनेक उपलब्धियां कायम की है । इस अवसर पर कर्मठ सेवा करने वाले और शाखा के प्रथम प्रधान रघुवीर सिंह चौहान तथा पूर्व प्रिंसिपल चौधरी बंसीलाल को कंठ पटका धारण करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर क्रांतिकारी कविता मास्टर धर्मपाल शर्मा ने प्रस्तुत की । कबीर जी का भजन राजकुमार कौशल द्वारा प्रस्तुत किया गया । शांति स्वरूप शर्मा एस. के. विशिष्ट ,सुरेंद्र मोहन बजाज ,विजय शर्मा लेक्चरर तथा महेंद्र पाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । सभागार में अनेक बंधु उपस्थित थे । समागम में मिष्ठान एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई । जन गण मन के साथ सभा संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here