सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक की हत्या, घटना वीडियो में कैद

लुधियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। लुधियाना सिविल अस्पताल में गुरुवार देर रात मारपीट के बाद इलाज कराने आए ताजपुर रोड के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या उस समय की, जब श्रवण कुमार सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर अपने इलाज का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान हथियारों से लैस नौजवान वहां पहुंच गए। श्रवण उनसे बचने के लिए इमरजेंसी वार्ड में घुस गया। हमलावरों ने इमरजेंसी वार्ड में अंदर घुसकर तेजधार हथियार से श्रवण पर ताबड़तोड़ वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। सिविल अस्पताल के स्टाफ को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से वहां से फरार हो गए। लोगों के अनुसार, सिविल अस्पताल के अंदर बनी पुलिस चौकी के मुलाजिम सो रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

इस दौरान बनाए गए वीडियो की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार का देर रात को कुछ युवकों के साथ मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। श्रवण कुमार अपने दोस्त के साथ मैडिकल कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां दोनों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान हथियारों से लैस 6-7 नौजवान वहां पहुंच गए। आरोपियों को देखकर श्रवण कुमार इमरजेंसी की तरफ भाग गया जबकि उसका दोस्त वहां से भाग गया। आरोपी श्रवण कुमार का पीछा करते हुए इमरजेंसी वार्ड में ही घुस गए और वहां उस पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इसी दौरान नौजवानों ने इमरजेंसी वार्ड के सारे सामान को भी तोड़ फोड़ दिया। शीशे तोड़ दिए और वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। घटना के समय एक नौजवान ने मामले का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में कई बार मारपीट की वारदात हो चुकी हैं। इसके बावजूद वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here