राज्य स्तरीय विशेष वाहन चैकिंग अभियान: डीजीपी गौरव यादव ने नाकों पर की अचानक चैकिंग


चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा समाज विरोधी तत्वों को राज्य में कोई जगह न होने का ज़ोरदार और स्पष्ट संदेश देने के उद्देश्य से एक और कदम उठाते हुए पंजाब पुलिस ने शनिवार को राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रोपड़ रेंज के अलग-अलग नाकों की अचानक चैकिंग करने के लिए डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव ख़ुद फील्ड में पहुँचे। पंजाब को नशों और गैंगस्टर मुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य में 800 से अधिक सही तालमेल वाले नाके जिनमें 56 अंतर-राज्यीय, 250 अंतर-जि़ला, 53 हाई-टेक और 427 शहर की नाकाबंदी, जिनमें 10000 से अधिक पुलिस मुलाजि़म शामिल हैं, लगाए गए थे। यह ऑपरेशन राज्य भर में शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक पड़ाववार ढंग से चलाया गया और पंजाब पुलिस हैडक्वाटर के एडीजीपी/आईजीपी/डीआईजी रैंक के अधिकारियों को हरेक पुलिस जिले में निजी तौर पर कार्यवाही की निगरानी करने के लिए तैनात किया गया था। सभी सीपीज/एसएसपीज को गज़टिड अफसरों/ एसएचओज की निगरानी अधीन जिला/शहर के सीलिंग प्वाइंटों पर मज़बूत ‘नाके’ लगाने के लिए इस कार्यवाही के लिए अधिक से अधिक अधिकारियों और मैनपावर को लामबंद करने के लिए कहा गया था।  

Advertisements


डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी की गई और आम लोगों की कम से कम असुविधा को यकीनी बनाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पुलिस मुलाजिमों को सख्ती से हिदायत की थी कि वह इस ऑपरेशन के दौरान हरेक यात्री के साथ दोस्ताना और नम्रता से पेश आएं और उनके वाहनों की चैकिंग करें।    डी.जी.पी. गौरव यादव, जो ए.डी.जी.पी. कानूनन और व्यवस्था नरेश अरोड़ा और एस.एस.पी. रोपड़ सन्दीप गर्ग के साथ रोपड़ में वाहनों की चैकिंग की ख़ुद निगरानी करने के लिए शामिल हुए थे, ने कहा कि उनको मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सभी समाज विरोधी तत्वों को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिससे पंजाब को अपराध और गैंसगस्टर मुक्त राज्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशन तब तक जारी रहेंगे जब तक पंजाब में से नशों और गैंगस्टरों का सफाया नहीं हो जाता।  उन्होंने समूह समाज विरोधी तत्वों को अपनी मजऱ्ी से राज्य छोडऩे की चेतावनी दोहराते हुए कहा कि ऐसे तत्व जल्द से जल्द राज्य छोड़ दें नहीं तो पंजाब पुलिस किसी भी कीमत पर उनको नहीं क्षमा करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाहियां बुनियादी पुलिसिंग का हिस्सा हैं, जिसमें संवेदनशील स्थानों पर चौकसी रखना और किसी भी असुखद स्थिति से निपटने के लिए आगामी तैयारी शामिल है। जि़क्रयोग्य है ऐसे ऑपरेशन फील्ड में पुलिस की मौजूदगी को दिखाने और आम लोगों में विश्वास बढ़ाने में भी सहायक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here