तलवाड़ा पुलिस की हिमाचल सीमा पर कार्रवाई, क्रशर मालिक पकड़ा

तलवाड़ा(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। जिला पुलिस की हिदायतों के अनुसार तलवाड़ा पुलिस ने अबैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसएचओ तलवाड़ा हरगुरदेव सिंह की अगुवाई में एएसआई ओम प्रकाश के साथ सुनील शर्मा तथा अजय पांडेय जेई कम माइनिंग इंस्पेक्टर एक शिकायत के आधार पर हिमाचल पंजाब सीमा पर चलते क्रशर को चैक करने पहुंचे। यह क्रशर तलवाड़ा की हद वस्त 604 में है। मौके पर जब सरकारी गाड़ी पहुंची तो वहां चल रहे वाहनों के चालक फरार हो गए, परन्तु क्रशर मालिक मनोज कुमार उफऱ् रिंकू पुत्र सुरेश कुमार मौके पर से काबू किया गया।

Advertisements

पुलिस टीम ने मनोज कुमार को क्रशर संबंधी कागजात पेश करने को कहा गया परन्तु इस के पास पंजाब की भूमि पर चल रहे क्रशर के कोई भी दस्ताबेज नहीं थे। जिस के वाद इस के खिलाफ 21 (1 ) मईनिंग मिनरल एक्ट 1957,धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा गहराई से पूछताश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here