माता चिंतपूर्णी मेले दौरान सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अस्थायी शौचालयों का भी किया प्रबंध: मेयर सुरिंदर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 29 जुलाई से श्रावण माह के माता चिंतपूर्णी के मेले शुरू हो रहे हैं तथा इस दौरान माता चिंतपूर्णी के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जहां सफाई व्यवस्था के प्रबंध किए गए है वहीं श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शौचालय का प्रबंध किया है। जिन्हें आदमवाल से मंगुवाल तक के स्थानों पर लगाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने व जिलाधीश कम-कमिशनर संदीप हंस तथा सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी की तरफ से अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

Advertisements

जिसके तहत अलग-अलग टीमें बनाकर मेले दौरान खास तौर पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा समाज सेवी संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं और लंगर लगाने वाली संस्थाओं से अपील की कि वे भी सफाई व्यवस्था में सहयोग दें। मेयर ने बताया कि मेले दौरान अलग-अलग स्थानों पर डस्टबीन रखवाए जाएंगे ताकि गंदगी न फैले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here