सुख, समृद्धि और शांति के लिए सभी को करनी चाहिए भगवान शिव की आराधना: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव मंदिर बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन तथा विशाल लंगर लगाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष डा. रमन घई ने समूह नगर निवासियों के साथ हवन में पूर्ण आहूति डाली तथा समूह इलाका निवासियों व शहर वासियों को शिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि हिन्दुस्तानियों का प्रमुख त्योहार है तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव शंकर का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो इसके लिए उन्होंने भगवान से अमन शांति, आपसी भाईचारा व देश की उन्नति तथा तरक्की के लिए कामना की। डा. घई ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है तथा इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Advertisements

शिव मंदिर बंसी नगर में हवन यज्ञ व भंडारे का किया गया आयोजन

उन्होंने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य आयोजित हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डालने के बाद भक्तों के लिए लंगर की भी शुरुआत करवाई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे में भगवन्नाम प्रसाद ग्राहण किया। इस मौके पर महिला संकीर्तन मंडल की सदस्य रीटा देवी, प्रभा शर्मा, कांता देवी, अनीता तिवारी, विजय लक्षमी, कृष्णा ने भगवान शिव का कीर्तन किया। इस अवसर पर पंडित वकील तिवारी के अलावा अशोक कुमार गोल्डी, जगदीश मिन्हास, सुनील सोनी, राज कुमार शर्मा, कर्म चंद शर्मा, मोहित संधू, सुरिंदर ठाकुर, राजीव वशिष्ट, दीपक मिन्हास, हरीश बेदी,चंद्रमोहन सिका, लक्की ढींगरा, राजा, करनवीर घई, अरुण कुमार, परमजीत राणा, केवल ठाकुर, मोहित तिवारी, सतीश, चन्नी, गगनदीप, कालू, वनीत पटियाल, काका, आदि मौूजद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here