7 अक्टूबर को डाला जाएगा पत्रकार अजनोहा के पुत्र मानवप्रीत के नमित रखे पाठ का भोग

manavpreet-path-ka-bhog-village-ajnoha-hoshiarpur-punjab.jpg

-छोटी आयु में प्रत्ेयक व्याकित से लिए प्रेम भाव रखने वाला और सभी का सत्कार करने वाला काका मानव प्रीत सिंह अजनोहा आसमान से टूटे तारे की तरह आलोप-पूरी उम्र के लिए दुख देकर चला गया काका मानवप्रीत सिंह अजनोहा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अपने मीठे सहभाव और सभी के साथ प्रेम भाव से बात चीत करने वाला सभी का सत्कार करने वाला और एक अल्ग से व्याकित्व का मालिक काका मानव प्रीत सिंह अजनोहा 14 वर्ष की छोटी आयु में खिलने से पहले ही 26 सितंबर को अपने माता पिता ,बहन भाई, रिशतेदार, मित्रों, दोस्तों को रोते कुरलाते हुए छोड इस फानी दुनिया से अल्विदा ले गया उसकी अंतिम यात्रा में परिवारक सदस्यों , हितैषियों और सभी करीबी मित्रो सज्जनों का एक सैलाब सा आ गया कोई आंख ऐसी न थी जो नम नही हुई बेशक इस दुनिया से से सभी ने अपने अपने समय आने पर जाना है फिर भी समय से हुई अचानक म्रत्यू परिवार अन्य सभी करीबी लोगो को एक तरह से झंजोड कर रख देती है काका मानव प्रीत सिंह अजनोहा का जन्म पत्रकार दलजीत सिंह अजनोहा के घर माता किरप्रीत कौर की कोख से 29 अगसत 2003 को उसके नानका परिवार सैकटर 22 सी (जनरल हसपताल सैकटर 16 ) चंडीगढ में हुया था काका मानवप्रीत सिंह अजनोहा वेशक 14 वर्ष का था और गांव के सरकारी सीनीयर सैकंडरी सकूल में नौवी कक्षा में पढता था अपने सादे सहभाव के कारण वह सभी का मित्र और सनेही वन जाता था उसके मसतिक मे एसा प्रभाव थआ कि सभी उसके साथ बात चीत करना अच्छा समझते थे
दलजीत सिंह अजनोहा पिछले 26 वर्षो से पत्रकारी करते है

Advertisements

मानवप्रीत सिंह अजनोहा उनकी परिवारक फुलवाडी का एक वह फूल था जो अभी अपनी खुशबू विखेरन ही लगा था कि कि 26 सितंबर की शाम एक छोडी सी बीमारी काका मानव प्रीत सिंह अजनोहा को उसके परिवार से इस तरह से छीन कर ले गई जिसका कभी आभास भी नही था
काका मानव प्रीत सिंह की अंतिम अरदास 7 अकतूबर 2017 को गुरदवारा अकाली बाबा फूला सिंह जी गांव अजनोहा में बाद दुपहर 12 से दो वजे तक होगी जिसमें क्षेत्र की सभी धार्मिक, समाजिक, संसथायों सियासी, राजनीतक पार्टियों के प्रतिनिधि काका मानमवप्रीत सिंह अजनोहा को अपने श्रर्दा सुमन अर्पित करने हेतू शामिल होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here