ईद-उल-फितर नफतरों को मोहब्बत में बदलने का संदेश देता हैः खुर्शीद अहदम/डा. बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ईद-उल-फितर की नमाज जालंधर रोड ईदगाह में अदा की गई। नमाज इमाम शमीम अहमद कासमी ने अदा करवाई। इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के प्रधान खुर्शीद अहमद ने ईद की बधाई दी। उन्होंनें कहा कि ईद का दिन नफरतों को मोहब्बत में बदलने का संदेश देता है। आज का दिन पहले रोजा रखने वालों के लिए अल्लाह-तआला की तरफ से ईनाम है। हम दुआ करते है कि आज का दिन दुनिया भर के लोगों के लिए अमन और शांति का संदेश लेकर आए। डा. मोहम्मद जमील बाली ने सभी मुसिल्म भाईयों एवं देश वासियों को ईद की बधाई देते हुई कहा कि ईद का दिन हर एक भारतीय के लिए खुशी का दिन है।

Advertisements

उन्होंनें कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां हर एक धर्म का त्यौहार सभी लोग आपस में मिलजुल कर मनाते हैं और वह दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला भारत पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें व यह दिन दुगनी रात चौगुणी तरक्की करे। इस मौके पर इंताजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाम हुसैन, डा. मोहम्मद जमील बाली, साबिर आलम, मोहम्मद असलम, जैदी मलिक, मुरीद हुसैन, बकील मोहम्मद (सुरमु), मोहम्मद सलीम, डा. मोहम्मद आसिफ, रियाज अंसारी, प्रिंस खान, मोहम्मद हसन, रईस मोहम्मद, मेजर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here