प्रॉपर्टी के डूबते कारोबार से त्रस्त पंजाब कॉलोनाइजर्स एंड प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन द्वारा विशेष बैठक आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/हरपाल लाडा। पंजाब में प्रॉपर्टी के डूबते कारोबार से त्रस्त पंजाब कॉलोनाइजर्स एंड प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन के होशियारपुर यूनिट की एक हंगामी बैठक होटल महाराजा पैलेस में जिला प्रधान कुलदीप तिवारी की अध्यक्षता में हुई। जिस में एसोसिएशन की कॉल पर प्रापर्टी डीलर्स, कॉलोनाइजर्स, स्टैंप वेंडर्स, डीड राइटर्स शामिल हुए। मीटिंग में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श हुए। एसोसिएशन की कॉल के मुताबिक अगर सरकार ने तहसील लेवल पर एनओसी जारी करने, आज तक बन चुकी कॉलोनियों को जस के तस रेगुलराइज करने, डेवलपर्स पर केस रजिस्टर न करने की तथा प्रॉपर्टी करबारियों की अन्य जायज़ मांगें नहीं मानी तो 8 अगस्त सोमवार से पूरे पंजाब की तहसीलों में धरने लगाए जायेंगे और कोई भी रजिस्ट्री नही होने दी जाएगी।

Advertisements

इस मौके पर सेठ शादी लाल, अनिल, अगम, अरुण गुप्ता, राकेश कपूर, कमल गुप्ता, मनीष पलाहा, विकास सरीन, होशियारपुर प्रॉपर्टी डीलर्स के प्रधान प्रमोद शर्मा, बॉबी,लकी बैंस, तरुण गुप्ता,पंकज, नीरज बिट्टू , दीपक, गौरव, अक्षय, मनोज, सरबजीत, कुलदीप, मंगा, मंजीत, रविंद्र मेहता, संजीव शर्मा एवं टांडा से कुलजीत सिंह, तुली अपने साथियों सहित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here