संस्था सदस्यों की निस्वार्थ सेवा भावना जनकल्याण कार्यों को करती है प्रेरित: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर की तरफ से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपजिला गवर्नर-1, 321-डी लायन दविंदर अरोड़ा एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कैलाश सिंगला विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस दौरान लायसं क्लब विश्वास के पीआरओ एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा को उनके द्वारा समाज सेवा के पथ पर किए जा रहे कार्यों के चलते लैपल पिन लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लायन दविंदर अरोड़ा ने कहा कि संजीव अरोड़ा ने अपना सारा जीवन मानव सेवा को समर्पित किया है तथा इनके द्वारा किए गए एवं किए जा रहे कार्य प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें संजीव अरोड़ा जैसे साथी मिले हैं जो बिना थके निरंतर मानव सेवा के पथ पर अग्रसर हैं।

Advertisements

लायसं क्लब होशियारपुर ने उपजिला गवर्नर-1, 321-डी लायन दविंदर अरोड़ा की अगुवाई में संजीव अरोड़ा का किया सम्मान

दविंदर अरोड़ा ने संजीव अरोड़ा से आशा प्रकट की कि वह समस्त संस्थाओं को अपना सहयोग इसी प्रकार देते रहेंगे। इस अवसर पर क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि वह मानवव सेवा करके किसी पर एहसान नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने शास्त्रों एवं ऋषि मुनियों द्वारा दिए ज्ञान का अनुसरन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने आपको सामर्थ बनाया है तो आपको कुछ समय जरुरतमंदों की सेवा को समर्पित करना चाहिए। इससे हमारा लोक एवं परलोक दोनों सुधरते हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह जिस भी संस्था से जुड़े हैं, उसके सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनकी यही तत्परता उनका हौंसला बढ़ाती है और अधिक से अधिक जरुरतमंदों की सेवा को प्रेरित करती है। इसलिए वह सभी को विश्वास दिलाते हैं कि उनकी जो भी ड्यूटी लगाई जाएगी वह उसे पूरी ईमानदारी एवं सभी के सहयोग से अवश्य पूरा करेंगे। इस मौके पर लायन वरिंदरजीत सिंह, लायसं क्लब विश्वास के प्रधान लायन शाखा बग्गा, लायन विजय अरोड़ा चेयरमैन रोड़ सेफ्टी, सचिव लायन रोहित अग्रवाल, लायन डा. रणधीर कुमार व अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here