जुलाई माह में 7 आप्रेशन करवाकर कार्निया ब्लाइंडनैस पीडि़तों को प्रदान की गई रोशनी: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की मासिक बैठक प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल व अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने गत माह जुलाई में सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की और आने वाले समय की गतिविधियां तय की। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने सभी का बैठक में स्वागत करते हुए बताया कि जुलाई माह में सोसायटी की तरफ से 7 कोर्निया ब्लाइंडनैस लोगों के आप्रेशन करवाकर उन्हें रोशनी प्रदान की गई है। जिस पर आने वाला खर्च सोसायटी सदस्यों एवं दानी सज्जनों द्वारा दिया गया।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान एवं आंखों की संभाव के लिए सरकार द्वारा 25 अगस्त से 7 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें सोसायटी द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा तथा इस दौरान सैमीनार एवं बैठकों के माध्यम से जनता में नेत्रदान के प्रति जागरुकता फैलाई जाएगी। इस अवसर पर चेयरमैन जेबी बहल ने बताया कि इसी माह सोसायटी की तरफ से एक समारोह आयोजित किया जाएगा तथा इसमें उन लोगों को बुलाया जाएगा जिन्हें आंखें डाली गई हैं ताकि वह आंख लगने उपरांत के अपने अनुभव लोगों के साथ सांझा कर सकें।

इससे हम लोग यह जान पाएंगे कि आंखों की हमारे जीवन में क्या महत्ता है। श्री बहल ने कहा कि सोसायटी के प्रयासों से नेत्रदान के प्रति जागरुकता बढ़ रही है और जब तक कार्निया ब्लाइंडनैस को पूर्ण तौर पर संपन्न नहीं किया जाता, तब तक सभी के सहयोग से यह प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर कुलदीप राय गुप्ता, मदन लाल, डा. जमील बाली, तरसेम मोदगिल, दीपक मेहंदीरत्ता, शाखा बग्गा, अविनाश सूद, अमित नागपाल, जसवीर कंवर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here