लंपी नामक चर्म रोग की रोकथाम हेतु करेंगे प्रत्येक संभव प्रयास: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गौवंश में बढ़ रही लंपी नामक भयंकर बीमारी बहुत शीघ्रता से पैर पसार रही है। इसी तहत पशु-पालन विभाग के डिप्टी डा. हरजीत सिंह ने नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा के आग्रह पर श्री गोविंद गौधाम गौशाला में पहुंचकर वहां गौधन की जांच की। डा. हरजीत सिंह ने बताया कि यह बीमारी एक गौधन से दूसरे गौधन में फैलती है। यदि किसी भी गौधन में इसके लक्ष्ण दिखाई दें तो उक्त गौधन को तुरंत अलग कर देना चाहिए। इस बीमारी की रोकथाम के लिए गौशालाओं में सफाई की तरफ ध्यान देना अति आवश्यक है।

Advertisements

डीजल तथा चूने के छिडक़ाव आदि से भी इस बीमारी को रोका जा सकता है तथा मक्खी तथा मच्छर द्वारा इस बीमारी का ज्यादा फैलाव होता है। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि श्री गोविंद गौधाम गौशाला में कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निपटने हेतु गौशाला प्रबंधन द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। मरवाहा ने कहा कि अन्य गौशालाओं को भी इस संबंधी जागरूक होना चाहिए ताकि गौधन की इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सके। इस अवसर पर डाक्टर अवतार सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here