आर्य नगर में कोठी के अंदर खुदाई से 13 लाख और आधा किलो हेरोइन बरामद

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), अभिषेक शर्मा। करतारपुर के आर्य नगर में चिट्टे और ड्रग मनी बरामद करवाने के लिए कपूरथला के सीआईए स्टाफ ने देर शाम तस्कर सुखदेव सिंह के घर पर रेड की। सुखदेव तो नहीं मिला, मगर पुलिस ने जेसीबी मशीन से कोठी के बगल के प्लाॅट की खुदाई करवा दी, ताकि ड्रग और कैश मिल सके। कोठी के अंदर खुदाई करवाई गई तो सीढ़ी के नीचे से 13 लाख रुपए और आधा किलो हेरोइन मिली। हालांकि पुलिस ने और ड्रग मनी बरामद करने के लिए रसोई की टाइलें उखड़वाईं, लेकिन कैश नहीं मिला।शुक्रवार की आधी रात को सुखदेव का पिता कश्मीर सिंह पुलिस के जाने के बाद ड्रग मनी निकालने आया तो करतारपुर पुलिस ने पकड़ लिया। उसने खुलासा किया कि रसोई के कोने में मोटी रकम रखी है, जोकि 60 लाख से ज्यादा निकली। इतनी बड़ी बरामदगी को लेकर डीएसपी सुरिंदर पालधोगड़ी और एसएचओ रमनदीप सिंह मीडिया से दूरी बनाए रहे, जबकि एसएसपी आज खुलासा कर सकते हैं। हालांकि एरिया में चर्चा रही कि करतारपुर पुलिस को करीब 90 लाख की ड्रग मनी मिली है।

Advertisements

इससे पहले कपूरथला पुलिस कैश व हेरोइन की खेप लेकर वापस चली गई।आर्य नगर में जेसीबी के साथ कोठी के साथ वाले प्लॉट और गली की खुदाई की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।कपूरथला के सीआईए स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह को सूचना मिली थी कि गांव डोगरावाल का रहने वाले तस्कर सुखदेव सिंह बड़े स्तर चिट्टे की तस्करी करता है। वह करीब 2 साल से थाना करतारपुर के आर्य नगर में किराये के घर में रहता है। तस्कर ने घर में ही हेरोइन और ड्रग मनी छुपा कर रखी है। 25 साल के सुखदेव सिंह के खिलाफ तस्करी के करीब 10 केस चल रहे हैं। थाना सुभानपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज कर सर्च के लिए सीआईए स्टाफ की टीम शुक्रवार देर शाम आर्य नगर पहुंच गई।आर्य नगर में करीब तीन घंटे तक तस्कर की कोठी के पास प्लाॅट में जेसीबी चलाई गई, मगर कोई ड्रग नहीं मिली। इतना ही नहीं, एक टीम तस्कर की करीब 6 मरले की कोठी की टाइलें उखाड़ कर जांच शुरू की। पुलिस ने पूरी कोठी में खुदाई कर दी। रात सीढ़ी के पास खुदाई करते समय एक पैकेट मिला, जिसमें से करीब 13 लाख की ड्रग मनी और आधा किलो हेरोइन मिल गई। कपूरथला पुलिस बरामदगी कर लौट गई। दूसरी तरफ करतारपुर पुलिस के होश उड़ चुके थे, क्योंकि दूसरे जिले की पुलिस बरामदगी कर लौट चुकी थी।डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी और एसएचओ रमनदीप सिंह कोठी में जांच के लिए पहुंच गए। जब कोठी में रखी ड्रग मनी निकालने के लिए तस्कर सुखदेव का पिता कश्मीर सिंह आया तो पुलिस के हाथ लग गया। करतारपुर पुलिस उसे कस्टडी में लेकर थाने ले गई। पूछताछ की तो उसने कहा कि बेटे ने उसे बताया था कि रसोई के एक कोने में उसने मोटी रकम दबा रखी है। आधी रात को करतारपुर पुलिस कश्मीर को लेकर कोठी पहुंची। रसोई के एक कोठी की खुदाई करवाई तो मोटी रकम निकली, जोकि कब्जे में लेकर थाने लाई गई। अब करतारपुर और कपूरथला पुलिस सुखदेव की तलाश में रेड कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here