प्राइवेट अस्पताल आई.सी.यू. के अंदर कैमरे लगा कर उसकी स्क्रीन बाहर लगाएं: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना सर्व धर्म पार्टी के जिला प्रधान जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि होशियारपुर के प्राइवेट अस्पतालों मे गरीब लोगों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। जब भी कोई व्यक्ति होशियारपुर के बड़े अस्पतालों में अपने परिवार के किसी बिमार सदस्य को लेकर जाता है तो डाक्टर वहां मरीज़ की गम्भी स्थिति को देखते हुए उसको आई.सी.यू. में भर्ती कर देते हैं। वहां पर मरीज़ के किसी भी परिवार के सदस्य को जाने नहीं दिया जाता, उन्हो सिर्फ दवाईयों की पर्चियां दी जाती है जो कि अस्पताल के अंदर से ही मिलती हैं। इन दवाईयों का आमतौर पर खर्चा लगभग 8-10 हज़ार का होता है और जब डाक्टर मरीज़ को चैक करने आता है तो एक पर्ची दवाईयों की डाक्टर द्वारा दी जाती है जो बहुत महंगी होती है।

Advertisements

इतनी दवाईयां रोज़ मरीज को देने के बाबजूद मरीज़ की हालत बिगडऩे पर उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया जाता है। मरीज़ के परिवार के सदस्यों को अंदर मरीज़ की स्थिति का पता नहीं होता तथा ना ही पता होता है कि इतनी महंगी दवाईयों का क्या किया जा रहा है। जावेद खान ने कहा कि प्रत्येक प्राइवेट अस्पताल मे आई.सी.यू. के कमरों में कैमरे लगा कर उसकी स्क्रीन आई.सी.यू. के बाहर लगाई जानी चाहिए ताकि की मरीज के परिवार वालों को पता रहे कि मरीज की हालत कैसी है और अंदर क्या हो रहा है। जावेद खान ने कहा कि शिव सेना सर्व धर्म पार्टी इस के जिए एक मुहिम शुरु करेगी तथा माननीय डी.सी. साहिब को इस बारे में एक मांग पत्र भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here