बिना वर्दी के सैनिकों की भूमिका निभा रहे हैं गावों के नौजवान: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से आज पूरा देश जूझ रहा है और सभी लोग अपने-अपने तरीके व स्मर्था अनुसार सेवा कार्य में लगे हैं और ऐसा ही सेवा कार्य गांवों के नौजवानों द्वारा बिना वर्दी के सैनिकों जैसी भूमिका निभा कर किया जा रहा है। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज अलग-अलग गांवों में जाकर इन नौजवानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि हम भारतीयों में देश भक्ति एवं सेवा की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। उन्होने कहा कि जब भी देश पर कोई विपदा आई है, तो देश वासियों ने एकजुट हो कर उस का मुकाबला किया है। तलवाड़ ने नौजवानों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरीके से उन्होने तकनीकी तौर पर सरकार के दिश निर्देशों का खुद पालन करते हुए लोगों को भी पालन करवाया है, उससे हम निश्चित रूप से ही कोरोना पर विजय पाएंगे।

तलवाड़ ने नौजवानों को सभी तरह की सहायता देने का आश्वासन भी दिलवाया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव, नीति तलवाड़ भी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here