माता रानी चौंक दसूहा व अन्य चौकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

दसूहा(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। दसूहा शहर के अति व्यस्ततम चौंकों माता रानी चौंक दसूहा, पुरानी सब्जी मंडी चौंक, गुरुद्वारा सिंह सभा चौंक मियानी रोड दसूूहा, विजय मार्केट गोल चौंक, लाइब्रेरी चौक, माता रानी चौंक, इमली चौक एवं शहर के मुख्य बाजारों के चौंकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग जिला प्रशासन से शहर के दुकानदारों द्वारा की गई है। दसूूहा शहर में आए दिन हो रही दुकानों पर चोरियां, चार पहिया वाहन कारों की चोरीयां, दोपहिया वाहनों की चोरियां करने वाला गैंग दसूहा शहर में खुलेआम, वे खौफ सक्रिय है। जिसे कवर करने के लिए अगर जिला प्रशासन के पास पर्याप्त पुलिस बल नहीं है तो सीसी कैमरे दसूूहा शहर के मुख्य चौराहों पर सीसी कैमरे लगाकर इनकी मदद ली जा सकती है ।

Advertisements

उन्होंने बताया कि माता रानी चौंक में चारों दिशाओं से आने वाले व्यक्ति सीसी खुफिया कैमरे लगे होने के कारण उसमें आते जाते नजर आ सकते हैं । जिससे पुलिस प्रशासन को गैर कानूनी ढंग से कार्य करने वाले शरारती तत्वों को नकेल कसने में काफी सहायता मिल सकती है। दुकानदारों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों विजय मार्केट में व्यापार मंडल दसूहा की दसूहा प्रशासन के साथ हुई मीटिंग में भी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल दसूहा इकाई के प्रधान अमरीक सिंह गगी ने भी दसूहा प्रशासन से माता रानी चौक दसूहा में सीसी कैमरे लगाए जाने की मांग की थी एवं उस हुई मीटिंग में विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण, डीएसपी दसूहा, एसएचओ दसूूहा के इलावा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस हुई मीटिंग में उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया गया था कि प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों को नकेल कसी जाएगी । परंतु दसूूहा निवासियों को इस हुई मीटिंग का कोई लाभ नजऱ नहीं आया एवं दुकानदारों का घवराना स्वाभाविक है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here