विजीलैंस ने सब-इंस्पेक्टर राम सिंह को रिश्वत लेता रंगे हाथों किया काबू

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जारी मुहिम के दौरान बुधवार को थाना लोंगोवाल ज़िला संगरूर में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर राम सिंह को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम सब-इंस्पेक्टर को लोंगोवाल निवासी हरविन्दर कुमार की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को सूचना दी थी कि उसने चोरी की खोज के बारे पुलिस को आवेदन दिया था परन्तु उक्त सब-इंस्पेक्टर उससे कार्यवाही करने के बदले 5000 रुपए की रिश्वत पहले ही ले चुका है और अब पर्चा दर्ज करने के लिए 5000 रुपए और माँग कर रहा है।

Advertisements


प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत के तथ्यों और असली सबूतों की जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की एक टीम ने उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में उक्त पुलिस मुलाज़िम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के पटियाला थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की आगे जांच आरंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here