मंडल कार्यालय कपूरथला के समक्ष एफ सी आई श्रमिक यूनियन का प्रदर्शन

कपूरथला ( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट:गौरव मढिय़ा। एफसीआई श्रमिक यूनियन जिला कपूरथला की ओर से अपनी अधिकारित मांगों को लेकर मंडल कार्यालय कपूरथला के समक्ष 1 बजे से 2 बजे तक प्रदर्शन व नारे बाजी की गई इससे पूरे देश में 29 अगस्त से लगातार गेट रैली, धरने व प्रदर्शन किया गया। जिसके पूरे 10 दिन एफ सी आई कार्यालय फगवाड़ा के समक्ष प्रदर्शन किया गया वह जानकारी जिला कपूरथला अध्यक्ष भूषण कुमार यादव तथा फगवाड़ा सचिव राज कुमार शर्मा ने दी । इस आंदोलन में भारतीय मजदूर संघ के विभाग संगठन मंत्री राजनरायन यादव विशेष तौर पर भाग लिया श्रमिक नेताओं ने कहा कि  एफ सी आई में ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए, मेडिकल सुविधा दी जाएं, सिंगल लेबर सिस्टम लागू किया जाए, पूलिंग सिस्टम बंद किया जाए  रेल हेड पर  से ठेकेदारी प्रथा बंद किया जाए, डी ए की बकाया किस्तों सहित डी ए  लागू किया जाए, इत्यादि 22 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन व आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisements

इस परिपेक्ष्य में 21 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ का घेराव किया जायेगा। 11 अकतूबर को एफसीआई डिपू पर अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया जायेगा। 15 नवंबर को नयी दिल्ली प्रधान कार्यालय का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर शंभू पासवान, अजय कुमार पासवान, नवल किशोर, उदय यादव, शंभू यादव, अजय कुमार, निरंजन चौरसिया, राम प्रवेश यादव, मुनचुन कुमार, रंजीत कुमार, मनटून भगत, ललन कुमार, सुरेश यादव, अशोक यादव, अशोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संजय साह  सहित यूनियन सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here