भाजपा केवल राजनीतिक पार्टी नहीं अपितु समाज सेवा को भी देती हैं अधिमान : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा  तथा अन्य प्रमुख नेताओं की हुई बैठक में केन्द्र तथा प्रदेश भाजपा द्वारा निर्देशित 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने की योजना पर चर्चा हुई । भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद,विजय पठानीया, मीनू सेठी, अश्वनी गैंद द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया हैं कि 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिवस पर सेवा कार्यों के प्रोग्राम शुरू हो कर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेंगे।इसी बीच 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती का भी कार्यक्रम होगा, जिसे समर्पण दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों  में रक्त दान शिविर, मेडिकल कैम्प, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल, अंगहीनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण,विविधता में एकता कार्यक्रम, बुद्धिजीवी सम्मेलन, तथा पौधरोपण, कोरोना  की बूस्टर खुराक, टीबी मुक्त भारत आदि के कार्यक्रमों के अतिरिक्त माननीय मोदी जी की जीवनी तथा उनके द्वारा किये गए विशेष कार्यक्रमों को भी जागृत किया जायेगा।

Advertisements

जल्दी ही सभी कार्यक्रमों के संजोयक नियुक्त करके कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित बनाई जाएगी। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं अपितु देश व समाज के सभी संवेदनशील पहलुओं पर काम करने वाली पार्टी हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीती को समाजसेवा का जरिया मानती हैं।  इस लिए समाज सेवा का कार्य का अधिमान दिया जाता हैं।  कोरोना काल में भी भाजपा ने मुफ्त राशन, भोजन, सैंनिटाइजर, ऑक्सीजन, काढ़े तथा अन्य जरूरत की वस्तुए जरूरतमंदों में बांट कर समाज सेवा में बड़ा भारी योगदान डाला था।  इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को ताकत मिलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here