जिला प्रशासन दशहरा उत्सव पर लगने वाले झूलों का खास तौर पर रखे ध्यानः भाजपा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया (बिट्टू) एवं जिला सचिव अशवनी गैंद और पूर्व पार्षद स. सर्बजीत सिंह ने संयुक्त ब्यान में बताया कि दशहरे के मेले पर राम लीला ग्राउंड में लगने वाले झूले किसी सीनियर अधिकारी की देखरेख में लगाये जायें और इस अधिकारी की जिम्मेदारी भी नियुक्त की जाये ताकि पिछले दिनों मोहाली में घटी घटना से लोगों के मन में डर का माहौल है इन बातों को देखते हुए भाजपा नेताओं ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर जी से अपील की कि मोहाली जैसी घटना होशियारपुर मेले में ना हो इसके लिए किसी सीनियर अधिकारी की डयूटी लगा कर उचित ढंग से झूलों को लगवाया जाये और समय-समय पर इसकी जांच करते रहें।

Advertisements

इसके इलावा मेले में भाग दौड से बचने के लिए भी उचित तौर पर पुलिस प्रबन्ध भी किया जाये क्योंकि दशहरे पर्व पर हर धर्म का आदमी मेले में आता है और होशियारपुर का मेला वैसे भी पूरे भारत वर्ष में मशहूर है। इसके साथ-साथ राम लीला कमेटर रजि. और जिला प्रशासन से निवेदन है कि झूलों के रेट कम से कम लिए जायें ताकि गरीब आदमी भी कोरोना काल के उपरान्त 2 साल बाद होने वाले मेले का आनंद ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here