होशियारपुर ऊना रोड पर लगी कोका कोला फैक्टरी को बंद करवाने के लिए आंदोलन फिर से शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेहत व पानी की दुश्मन कोका कोला फैक्टरी को बंद करवाने के लिए फिर से आंदोलन की शुरुआत प्राकृतिक व सामाजिक वातावरण प्रेमी वीर प्रताप उर्फ पीके राणा सफल भारत गुरु परंपरा के सरपरस्त के अधीन 2018 से शुरू आंदोलन जो के करोना काल में बंद कर दिया गया था उस आंदोलन को फिर से शुरू कर दिया गया है। याद रहे कि 2018 से वीर प्रताप उर्फ पीके राणा के नेतृत्व में शुरू पंजाब के धरती हेठले पानी को बचाने की मुहिम के अंतर्गत आंदोलन जिसमे वीर प्रताप की गिरफ्तारी भी हुई थी उस आंदोलन को करोना काल में बंद करना पड़ा था जो की आज फिर से शुरू कर दिया गया है, यहाँ बर्णन योग हैं के 2018 में शुरू किया आंदोलन कि कोका कोला फैक्टरी होशियारपुर रोड पर धरती हेठला पानी खत्म कर देगी व गंदा भी कर देगी को बंद करवाने के लिए जो मुहिम चलाई गई थी वह सच साबित हुई है, क्योंकि ब्लॉक समिति जहानखेलां के आजू बाजू में 50 से 60 फुट पानी धरती के नीचे जा चुका है और उस इलाके के बासीयों का कहना है की उनके इलाके का पानी दूषित होना भी शुरू हो गया है। 

Advertisements

परन्तु, प्रशासन का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है, जहाँ तक सरकारें एक तरफ तो पंजाब का पानी खत्म होने की बात करके बड़े बड़े इश्तिहार व कार्यक्रम रख रही है वहीं कोका कोला जैसी सेहत बा पानी की दुश्मन कंपनी को चोरी छुपे पानी निकलने का पूरा सहयोग दे रही है।  आज भी प्रशासन ने हमें प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पुलिस बंदोबस्त फैक्टरी के बाहर किया हुआ था परन्तु वहाँ मौजूद वीर प्रताप, तीर्थ जोहल, रिंकू डल्लेवाल, रिंपी इलाहाबाद, सोहनलाल, जोगिंदर पाल, मोनू जहानखेलां, अनु मरवाहा,अजय, अमन,  पूर्व सरपंच ठरोली अमर जीत सिंह, मनजीत सिंह पंच ठरोली, दल्जिंदर पन्नू जहाँनखेलां आदि ने पुरजोर बिरोध करते हुए नई फैक्टरी की नई उसारी को तुरंत आज के आज बंद करने की चेतावनी दी व पूरी फैक्टरी को 16 अक्तूबर 2022 तक बंद करने का अल्टीमेटम दिया, नहीं तो 16 अक्तूबर 2022 के बाद फैक्टरी के बाहर दिन रात का धरना समूह इलाका निवासी व किसान जत्थेबंदियों के सहयोग से शुरू कर दिया जायेगा। वीर प्रताप ने समूह पंजाबवासियों से पंजाब के धरती हेठले पानी को बचाने बा दूषित होने से बचाने के लिए सहयोग करने की अपील की है ताकि इस रंगले पंजाब को बर्बाद होने से बचाया जा सके। 

अगर, आज पंजाब वासी न जागें तो आने वाले समय में अति गंभीर परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहें जिसमें मुख्य रूप से पीने के पानी की किल्लत व शरीर में कई प्रकार के भयानक रोगों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए समय रहते जागे व इस फैक्टरी को बंद करवाने के आन्दोलन में सहयोग करें ऐसी बेनती प्राकृतिक वह सामाजिक वातावरण प्रेमी वीर प्रताप ने अपने सहयोगियों सहित होशियारपुर बासियों व पंजाबवासियों को की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here