36वें राष्ट्रीय खेल के आखिरी दिन मुक्केबाज़ी में पंजाब ने एक स्वर्ण, दो रजत और तीन काँस्य पदक जीते  

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। गुजरात में आज सम्पन्न हुए 36वें राष्ट्रीय खेल के आखिरी दिन पंजाब ने मुक्केबाज़ी में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन काँस्य पदक जीते। पंजाब ने राष्ट्रीय खेलों में कुल 19 स्वर्ण, 32 रजत और 25 काँस्य पदकों के साथ कुल 76 पदक जीते। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विजेता खिलाडिय़ों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए गए फ़ैसले के अंतर्गत जल्द ही राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता पंजाबी खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।

Advertisements

उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि पंजाब सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र को दी जा रही विशेष प्राथमिकता के स्वरूप अगले साल गोआ में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों में पंजाब के खिलाड़ी और भी बढिय़ा प्रदर्शन करेंगे। मुकाबलों के आखिरी दिन मुक्केबाज़ी में सिमरनजीत कौर ने स्वर्ण, मनदीप कौर और विजय कुमार ने रजत और स्पर्श कुमार, कोमलप्रीत कौर और कंवरप्रीत सिंह ने काँस्य पदक जीते।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here