मोदी सरकार ने आगामी फसलों की एमएसपी में उचित वृद्धि करके किसानों को दिया दिवाली पर तोहफा: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि इस  बार मोदी सरकार ने आगामी  फसलों गेहूं के लिए 110 रुपए, सरसो के लिए 400 रुपए, मसूर  के लिए 500 रुपए, जो के लिए 100 रुपए, चने के लिए 100 रूपए, सूरजमुखी के लिए 209 रुपए  की एम. एस.पी  में वृद्धि करके किसानों को  तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद अब तक 50 से 60% तक किसानों की फसलों में एमएसपी पर वृद्धि हो चुकी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की किस्त भी एक दिन पहले ही जारी की है।  जिससे किसानों को अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने का सहयोग मिलेगा।

Advertisements

भाजपा नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने बहुत से किसान हितैषी फैसले  लिए हैं।  डीएपी खाद की अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर हुई मूल्य वृद्धि के बावजूद भी किसानों को पुराने रेट पर ही डीएपी दी जा रही है। जबकि इसका सारा खर्च केंद्र सरकार उठा रही है। सूद ने कहा कि आम आदमी आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में किसान हितैषी होने का ढंढोरा  तो जरूर  पीटती है,परंतु अब तक किसानों के हक में कुछ नहीं किया। मूंगी  बिजवा कर एमएसपी देने का वादा किया था तथा धान की सीधी बिजाई करवा कर किसानों को सब्सिडी देने का भी वादा किया था।  परंतु दोनों ही पूरे नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए हर बात केंद्र सरकार के ऊपर ना  छोड़ते हुए पंजाब सरकार की  और से भी सहायता देनी चाहिए। उन्होंने मांग की केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी में की गई वृद्धि के बराबर ही पंजाब सरकार किसानों को अपने खजाने से बोनस अदा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here