जिले की मंडियों में धान की आमद 3 लाख मीट्रिक टन से पार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): होशियारपुर जिले में धान की खरीद का काम सुचारु व निर्विघ्न ढंग से जारी है व अब तक जिले की मंडियों में धान की आमद 3 लाख मीट्रिक टन से पार हो गई है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने बताया कि  बीते शाम तक जिले की मंडियों में 309060 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 308999 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि धान की खरीद के बदले अब तक किसानों को 568.08 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्रों में लिफ्टिंग का काम भी तेजी से जारी है और अब तक 91 प्रतिशत धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक खरीदे गए धान में पनग्रेन की ओर से 103957 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी तरह मार्कफैड की ओर से 73156, पनसप की ओर से 51650, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन की ओर से 39616, एफ.सी.आई. की ओर से 38011 व व्यापारियों की ओर से 2609 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खरीदी गई फसल की अदायगी साथ-साथ करने की हिदायतों को खरीद एजेंसियों की ओर से जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फसल की लिफ्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है व अधिकारियों को धान की लिफ्टिंग साथ-साथ करने के निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के किसानों को अपील की कि वे रात के समय कंबाइनों से धान की कटाई न करवाएं, क्योंकि इससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, जिस कारण खरीद एजेंसियां अधिक नमी वाली फसल खरीदने से असमर्थ होती है। इस लिए किसान मंडियों में अपनी फसल पूरी तरह सूखा कर लाएं। उन्होंने किसानों को यह भी अपील की कि धान की पराली व अवशेषों को आग न लगा कर इसका योग्य प्रबंधन किया जाए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here