पंजाब सरकार टोल प्लाजा के नाम पर जनता को कर रही गुमराह: नई सोच

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वेलफेयर सोसायटी की बैठक संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया (बिट्टु) जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मीटिंग में पंजाब के टोल प्लाजा के बारे में चर्चा की गई । होशियारपुर में अलग-अलग तीन जगहों पर 2007 में टोल प्लाजा लगाने वाली कम्पनी के साथ 15 साल का समझोता कुछ ही महीनों में समाप्त होने बाला है जो कि होशियारपुर वासियों के लिए खुशी की बात है। इसके बाद शहर की सडक़ें टोल मुक्त हो जायेंगी लेकिन सुनने में आ रहा है कि टोल प्लाजा चलाने वाली कम्पनी किसान आंदोलन और करोना जैसे बहाने बना कर इसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Advertisements

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह जी मान पंजाब की जनता को गुमराह करके बता रहे हैं कि मैं पंजाब में टोल प्लाजे खत्म करवा रहा हुँ जबकि समूह व्यपारी वर्ग टोल को बंद करवाने के हक में है। परन्तु जब कोई टोल लगता है तो उस समय एग्रीमेण्ट बना कर समय सीमा तय की जाती है और अवधि खत्म होने पर इसे बन्द करना ही पड़ता है, इस बात को राजनीति के साथ नहीं जोडऩा चाहिए। वैसे तो आम आदमी पार्टी के केजरीवाल और भगवंत मान के पास झूठ बोलने की डिग्री है, हिमाचल और गुजरात में चुनावों में वोट वटोरने के लिए इस बात का झूठा प्रचार कर रहे हैं और दूसरी तरफ कम्पनी के साथ इसकी अवधि को बढ़ाने के लिए चर्चा चल रही है। हिमाचल और गुजरात के लोग इन की बातों में आने वाले नहीं हैं। सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि अगर जिला होशियारपुर के 3 टोल प्लाजों की समय सीमा आगे बढ़ाने की कोशिश की गई तो नई सोच संस्था हर स्थिति के लिए तैयार रहेगी। इस मौके पर मौज़ूद अशवनी गैंद व सुरेश भाटिया के इलावा राजेश शर्मा, नीरज गैंद, राज कुमार, रकेश कुमार, रमन ओहरी, अमन, अवतार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here