धीर बिरादरी के मान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक डा. केवल धीर को किया जाएगा सम्मानित: सुदर्शन धीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक डा. केवल धीर पूरी धीर बिरादरी का मान हैं और उन्हें एक साथ दो राष्ट्रीय सम्मान मिलने से बिरादमी का सिर और भी ऊंचा हुआ है। यह बात पूर्व पार्षद व स्वर्णकार संघ पंजाब के उपाध्यक्ष सुदर्शन धीर ने डा. केवल धीर का सम्मान किए जाने संबंधी विचार चर्चा में कही। इस मौके पर सुदर्शन धीर के बेटे पपल धीर तथा धीर फार्म के मालिक एवं उद्योगपति राजन धीर भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने डा. धीर को धीर बिरादरी की तरफ से सम्मानित करने का निर्णय लिया। धीर ने बताया कि उर्दू, हिन्दी और पंजाबी में सौ से अधिक किताबें लिखने वाले तथा पंजाब सरकार द्वारा साहित्य शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित डा. केवल धीर ने पंजाब का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है।

Advertisements

इसके अलावा डा. धीर को भारत सरकार द्वारा उर्दू भाषा के उत्थान के लिए प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज़ की राष्ट्रीय गवर्निंग कमेटी का सदस्य मनोनित किया गया है। दुनिया के 60 देशों में साहित्य कार्यक्रमों में भाग ले चुके डा. धीर को गुरु नानक देव युनिवर्सिटी की सीनेट का सदस्य भी बनाया गया है। श्री धीर ने कहा कि बिरादरी को गर्व है कि उनके पारिवारिक सदस्य डा. धीर विश्व स्तर पर धीर बिरादरी को नाम चमका रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here