कार्निया ब्लाइंडनैस को दूर करने के लिए पूरी तरह से बचनबद्ध है रोटरी आई बैंक: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव मंदिर कमेटी माउंट एवेन्यू की बैठक वित्त सचिव वीना चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर कमेटी सदस्या अल्का पुरी ने अपने जन्मदिवस पर नेत्रदान प्रणपत्र भरे तथा उनसे प्रेरित होकर वहां मौजूद 14 अन्य सदस्यों ने भी नेत्रदान प्रणपत्र भरकर इस महायज्ञ में आहुति डालने का पुण्य कार्य किया। इस दौरान रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में बैठक में पहुंचे और उन्होंने नेत्रदानियों को प्रणपत्र भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने नेत्रदानियों को नेत्रदान प्रणपत्र भरने से लेकर मरणोपरांत नेत्रदान लेने संबंधी सारी प्रक्रिया से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत ली गई दो आंखों से दो कार्निया ब्लाइंडनैस पीडि़तों को रोशनी प्रदान की जाती है और इसका सारा खर्च सोसायटी द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान ही एक मात्र ऐसा दान है जो मरणोपरांत करना होता है तथा हमारे जाने के बाद भी हमारी आंखें किसी के लिए जिंदगी बन जाती हैं।

Advertisements

इस अवसर पर चेयरमैन जेबी बहल ने बताया कि रोटरी आई बैंक के प्रयासों से अभी तक 3700 से अधिक लोगों को रोशनी प्रदान की जा चुकी है और यह तभी संभव हो पाया है जब लोग नेत्रदान के प्रति जागरुक हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस संसार से सभी ने एक न एक दिन जाना है, इसलिए जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस दौरान कमेटी की वित्त सचिव वीना चोपड़ा ने रोटरी आई बैंक द्वारा प्रदान की गई जानकारी के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि उनकी कमेटी की तरफ से मंदिर परिसर में जो भी धार्मिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे उनमें लोगों को नेत्रदान के प्रति भी जागरुक किया जाएगा। इस दौरान अल्का पुरी के साथ कमेटी के प्रधान राकेश कुमार शर्मा, जगदीश पाल, मनोज कुमार तनेजा, संतोख सिंह औजला पूर्व पार्षद, शाम लाल उप्पल, विशाल पुरी, वीना चोपड़ा, मीना कौशिक, नीतू कपूर, रजनी पुरी, पूर्णिमा ग्रोवर, पूनम बेदी, रेखा भरवाल, विश्वप्रभा उप्पल ने नेत्रदान प्रणपत्र भरे। बैठक में अन्यों के अलावा आई बैंक के वित्त सचिव मदन लाल महाजन, विजय अरोड़ा, दीपक मेहंदीरत्ता व सविता मेहंदीरत्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here