गांव काहरी में किसान कमेटी में विजय समागम आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। प्रैस को एक बयान जारी करते हुए स. हरबंस सिंह संघा ने कहा कि गत दिवस अज़ाद किसान कमेटी दोआबा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गांव काहरी में महासचिव हरबंस सिंह संघा की प्रधानगी में हुई। इस बैठक में किसान संघर्ष को आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ यह फैसला लिया गया कि संगठन के ढांचे को मज़बूत और दुरस्त किया जाये। 19 नवंबर 2022 से आगे एक सप्ताह किसान विजय के तौर पर मनाया जायेगा, क्योंकि इसी दिन प्रधानमंत्री ने 2021 में तीनों कृषि काले कानूनों को वापिस लेने का एैलान किया था, जो कि दिल्ली में हुए किसान संघर्ष की बड़ी प्राप्ती थी।

Advertisements

20 को मोना कलां, 22 को गांव दिहाणा तथा 23 नवंबर को काहरी साहरी में विजय समागम होंगे आयोजित

इस प्राप्ती का जश्न मनाने के लिए विभिन्न गांवों में समागम आयोजित किये जायेंगे। 20 नवंबर को मोना कलां, 22 को गांव दिहाणा तथा 23 को काहरी साहरी में विजय समागम आयोजित किये जायेंगे। इसके पश्चात पंजाब के राज्यपाल को मांग पत्र देने के लिए 26 नवम्बर को जत्थे चंडीगढ़ जायेंगे। सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे अगामी कार्यक्रमों की तैयारी में जुट जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here